Translate

Friday, September 28, 2018

17 साल के बाद भी ना मिल सका अधिवक्ताओं को न्याय

अधिवक्ताओं ने  मनाया काला दिवस  फूंका पुतला

सरकार विरोधी लगाए नारे किया विरोध प्रदर्शन

आगरा। अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे  पर सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया इस दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आगरा कलेक्टेड बार एसोसिएशन आगरा जिला बार संघ की ओर से  सरकार का पुतला बनाया  और कलेक्ट्रेट परिसर में घुमाकर उसे मेन गेट पर फूंक दिया वकीलों का आरोप है कि  जिले के अधिकारी 2001 मैं खंडपीठ की मांग को लेकर वकीलों पर पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज किया था और चोटे भी आई थी उन अधिवक्ताओं को   न्याय के मंदिर न्यायालय से आज तक न्याय नहीं मिला है  अदालत है, तो न्याय दिलाने वाले पुजारी अधिवक्ता हैं। दूसरो को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं को ही यहां से न्याय नहीं मिल पा रहा है। आपको अवगत करा दे कि मामला 17 वर्षों से चला आ रहा है, आगरा के अधिवक्ता आज भी न्याय के लिए भटक रहे हैं। 26 सितंबर 2001 को जो हुआ, उसे भुलाया नहीं जा सकता  जिसको लेकर  अधिवक्ता आज भी काला दिवस के रूप में मनाते हैं। पुलिस की लाठियों का कहर अधिवक्ताओं पर ही नहीं, बल्कि न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों और वादकारियों पर भी टूटा था। इस मामले की जांच जस्टिस गिरधर मालवीय आयोग ने की थी। आयोग ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी, लेकिन शासन ने अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। अधिवक्ताओं ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं को गुमराह कर रही हैं। जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की जा रही है। अधिवक्ताओं ने केन्द्र सरकार से मांग की कि जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू करें और अधिवक्ताओं पर हुये लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। ये थी पूरी घटना 26 सितंबर 2001 को  पुलिस और पीएसी ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। उनके चेंबरों को तोड़ दिया था। घटना में  अधिवक्ताओं को चोट लगी थी इस संबंध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश आगरा में उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना हेतु पिछले 50 वर्षों से आगरा की जनता व अधिवक्ता उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापित करने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जापान सौंपने वालों में बृजेंद्र सिंह रावत जिला बार संघ अध्यक्ष लोकेंद्र शर्मा महामंत्री नितिन शर्मा सचिव प्रशासन ललित चाहर एडवोकेट संजय पचौरी युवा बार अध्यक्ष एवं समस्त अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: