मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी के ब्लॉक समन्वयक आशीष मिश्र के दिशा निर्देशन में मीना का जन्मदिन सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। बताते चलें कि चौबीस सितम्बर को मीना का जन्मदिन मनाया जाता है, बालिका शिक्षा के अंतर्गत जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत कक्षा छः से आठ तक के सभी बालक बालिकाओं को जागरूक करनें हेतु मीना राजू मंच का गठन किया गया है । बताते चलें जब से मोहम्मदी ब्लॉक में बालिका शिक्षा के ब्लॉक समन्वयक के पद पर आशीष मिश्र को नियुक्त किया गया है तभी से इस कार्यक्रम ने गति पकड़ ली है। खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव नें बताया कि आशीष मिश्र एक मेहनती, कर्मठ और ईमानदार शिक्षक हैं तभी बालिका शिक्षा के समन्वयक पद की जिम्मेदारी आशीष मिश्र को सौंपी गयी है और आशीष मिश्र नें मेहनत करके मीना मंच जीवन कौशल योजना को मोहम्मदी ब्लॉक में जीवंत कर दिया है खंड शिक्षा अधिकारी नें कहा कि आशीष मिश्र जैसे मेहनती शिक्षकों की वजह से ही आज मोहम्मदी ब्लॉक को जनपद में अग्रणी माना जाता है। मीना मंच के अंतर्गत स्कूल की एक शिक्षिका सुगमकर्ता होती है तथा अध्यनरत एक बालिका को पॉवर एंजिल बनाया जाता है, आशीष मिश्र द्वारा सभी सुगमकर्ताओं की एक बैठक प्रत्येक माह की जाती है इसमे सुगमकर्ता को उचित दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
आज मीना के जन्मदिन के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिया में आशीष मिश्र ने जाकर जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए , जिसमें सुगमकर्ता योगमाया खरे ने बेहद अच्छी व्यवस्था की, योगमाया खरे द्वारा मीना कक्ष को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था, जिसपर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भूरि भूरि प्रशंशा की गई, बच्चों द्वारा शिक्षिका शिल्पी भसीन के निर्देशन में बहुत सुंदर रंगोली बनाई गई, ब्लॉक समन्वयक आशीष मिश्र नें केक काटकर सभी बच्चों को खिलाया, खंड शिक्षा अधिकारी महोदय नें सभी बच्चों को टॉफी व मिठाई वितरित की, स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकरार नें सभी बच्चों को जलेबी बांटी, प्रधानाध्यापक द्वारा बैंड बाजे की व्यवस्था की गई थी जिस पर बच्चों नें डांस भी किया। अंत में ब्लॉक समन्वयक आशीष मिश्र द्वारा पॉवर एंजिल व मीना मंच की अध्यक्ष को एक एक ज्यामेट्री बॉक्स देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद इकरार, योगमाया खरे, सुखदेव मिश्र, देवी चरन मिश्र, काजल, रूपेंद्र सिंह, शिल्पी भसीन तथा बहुत से ग्रामवासी उपस्थित रहे।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment