लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी क्षेत्र के समाज सेवी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी ने जन सर्म्पक के दौरान एक गॉव के वृद्ध गरीब ग्रामीण की जिला अस्पताल मे अपने निजी वाहन से भर्ती करवा कर इलाज का पुरा जिम्मा लेकर ठीक करवाने का दिया आश्वासन। जिससे वृद्ध के परिजनो के चहरे खिल उठे इसी तरह समाज सेवी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी के तमाम कारनामो से लोग उनकी सराहना करते है इस समय समाज सेवी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी लगातार जनता से जन सर्म्पक कर उनकी समस्याओ को जानने का कार्य कर रहे है और लोगो की तमाम समस्याओ को शासन -प्रशासन तक पहुने का कार्य भी बखूबी कर रहे है। जिस सम्बंध मे मीडिया कर्मीयो ने उनसे जानकारी चाही तो उन्होने कहा मानव वही है जो मानव के काम आये मुझे किसी का लालच नही मै नेता नही जनता का सेवक हू इसलिए मेरा फर्ज बनता है हर व्यक्ति की मद्दत करना मै जनता के साथ-साथ शासन-प्रशासन की भी सहायता करता हूं जहा हमारे जिम्मेदार लोग नही पहुच पा रहे है य किसी बजह से उन्हे जानकारी नही हो पा रही है और जनता परेशान है तो मै अपना पुर्ण प्रयास उन गरीब जनो की समस्या को समाज और शासन-प्रशासन के सामने लाकर उजागर करता हूं।अगर मुझमे कोई त्रुटि आप सबको देखने को मिलती है तो मुझे शीघ्र ही अवगत करवा दे मै हर सम्भव प्रयास कर उसका सुधार करूगा।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment