फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश पुलिस कमजोर और पीड़ितों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है यह एक बार फिर से साबित किया है महिला थानाध्यक्ष सविता सेंगर ने।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना उत्तर के बिहारी नगर फिरोजाबाद निवासी रवि सागर पुत्र रामदास की शादी जसराना के चिढरई निवासी सुनीता पुत्री खुशीराम के साथ 7 दिसंबर 2015 को धूमधाम से हुई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है परिजनों ने अपनी सामर्थ से भी अधिक शादी में खर्च किया था जिसमें दो लाख रुपये नकद व तीन लाख रुपये का सामान भी शामिल है फिर भी ससुरालीजन सन्तुष्ट नहीं थे और एक लाख रुपये अतिरिक्त देने की मांग करते रहे रुपये न मिलने पर पति, सास व ननद व अन्य भूखा प्यासा रखते तथा शारिरिक व मानसिक शोषण भी करते रहे इसी दरम्यान एक पुत्री आयशा उम्र 2 वर्ष और अतुल चार माह का जन्म हुआ लेकिन ससुरालीजनों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया और अत्याचार निरन्तर जारी रहा।पीड़िता के अनुसार 17 सितंबर को अतिरिक्त दहेज की व्यवस्था न करने पर सभी ससुरालीजनों ने लात घूंसे थप्पड़ों व लाठी डंडों से मारपीट कर मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया जिसे चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बचा लिया। ससुरालीजनों ने पुत्री को छीनकर नवजात शिशु के साथ घर से यह कहते हुए निकाल दिया कि एक लाख रुपये के बिना आई तो जान से मार देंगे। सुनीता किसी तरह अपने पुत्र को लेकर पिता के घर पहुंची और फूट फूट कर रोते हुए सारी दास्तान सुनाई। मामला महिला थानाध्यक्ष के संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए बेटी आयशा को वापस दिलवाया और पति रवि सागर पुत्र स्वर्गीय रामदास, सास नारायण देवी पत्नी स्वर्गीय रामदास, ननद हेमलता पत्नी श्रीकृष्ण, ननदोई श्रीकृष्ण निवासी थाना दक्षिण क्षेत्र छोटी ननद अविवाहित राजलता पुत्री स्वर्गीय रामदास के खिलाफ मुचलका अपराध संख्या 46/18 धारा 498a 323 506 आईपीसी 3/ 4 दहेज अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा लिखा पंजीकृत किया गया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment