Translate

Sunday, September 23, 2018

चौकीदार के आतंक से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने कोतवाली के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन कर तहरीर पुलिस को सौंपी

बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी क्षेत्र के ग्राम शेरपुर माधव और धनिया खेड़ा में चौकीदार के आतंक से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई हेतु कोतवाली के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन कर तहरीर पुलिस को सौंपी है ग्रामीणों ने बताया कि गांव के चौकीदार की पहले भी कई बार पुलिस से शिकायत की गई परंतु कोई कार्यवाही ना होने पर ग्रामीणों में लगातार गुस्सा बढ़ रहा था जो आज फुटकर सामने आ गया है कोतवाली में दी तहरीर में कहा गया है कि गांव का चौकीदार शिशुपाल पुत्र रामअवतार बीते कई दिनों से लगातार गाली-गलौज मारपीट एवं जान से मारने की धमकी झूठे मुकदमा मुकदमा फंसाने की धमकी आदि देता रहता है वह हमेशा अपनी साइकिल में लोहे की बड़ी धारदार देहाती साथ लेकर चलता है और हर किसी को जान से मारने की धमकी देता है पूरे गांव में उक्त चौकीदार का भय व्याप्त है चौकीदार ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है कहता है कि मैं थाने का चौकीदार हूं पुलिस मेरा साथ दे देगी तुम पूरे गांव वाले मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते चौकीदार ने ग्राम समाज की भूमि पर बने तालाब जिसमें ग्रामीण अपने पशुओं को पानी आबादी पिलाते हैं पर भी कब्जा कर रखा है पशुओं को नहलाने और पानी पिलाने से उक्त चौकीदार रोकता है और धमकी देता है यही चौकीदार गांव के तालाब में मछली मानने के लिए कीटनाशक दवाई डालता है और दूसरे लोगों पर आरोप लगा देता है ग्रामीणों के अनुसार चौकीदार के कृतियों से ग्रामीण काफी परेशान है और उसे सजा दिलाने के इरादे से सैकड़ों ग्रामीण कोतवाली में घटा हुए हैं शरीर में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है शरीर पर पप्पू पुत्र रामचरण लाल अरविंद कुमार खरक पाल सिंह विजय सिंह भीकम सिंह चंद्रभान सिंह महेंद्र सिंह बलवीर चंद्र हरिशंकर भजन दलवीर कृष्णपाल गुलाब सिंह ऋषि पाल बॉबी राजू शेर सिंह महिपाल सिंह रविशंकर सतनाम सिंह आदि के हस्ताक्षर है।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: