Translate

Saturday, September 29, 2018

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में तीन नेताओं सहित 5 भाजपा नेताओं को बरी कर दिया

आगरा। वर्ष 2009 के दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहे एक मामले में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामशंकर कठेरिया, महापौर नवीन जैन और फतेहपुर सीकरी के भाजपा विधायक चौधरी उदय भान सिंह को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में इन तीन नेताओं सहित 5 भाजपा नेताओं को बरी कर दिया है। बताते चलें कि आगरा की समस्याओं को लेकर भाजपाइयों ने 2009 में दिल्ली में पदयात्रा निकाली थी। उस समय भाजपाइयों का पुलिस से टकराव भी हुआ था जिसमें पुलिस ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामशंकर कठेरिया, आगरा महापौर नवीन जैन और फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी उदयभान सहित पूर्व मंत्री हरिद्वार दुबे व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल की गिरफ्तारी की थी। उस समय इन्हें जमानत मिल गई थी तब से पटियाला कोर्ट में इस मामले में सुनवाई चल रही थी। जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर यानी आज दिल्ली पटियाला कोर्ट में हुई सुनवाई में साक्ष्य के अभाव में पांचों नेताओं को बरी कर दिया गया है।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: