Translate

Sunday, September 23, 2018

स्वच्छता के लिए पुरष्क्रित आनन्द मंगल क्लब फिर अग्रणी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।सम्पूर्ण भारत में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान को पूर्णरूप से सफल बनाने के लिये वर्ष 2014 को जिलाप्रशासन से पुरस्कृत आनन्द मंगल क्लब इन्दिरानगर काे कूडा मुक्त बनाने के लिए संघर्षरत है। संस्था के महामंत्री ग्यानप्रकाश प्रकाश अग्रवाल ने अवगत कराया कि नगर निगम के सीमित संसाधनों व छेत्रीय जन सहयोग से रोडो, नालियों, फुटपाथों व पार्को की सफाई करा कर कूडा एक जगह डम्प किया जाता है, जहां से नगर निगम अपने संसाधनों से कूडे का नियमित निस्तारण कराता है। तुलसी पार्क में आज राकेश शुक्ला के नेतृत्व में लोगों ने श्रृमदान कर पार्क की सफाई कराई। नगर निगम ने बुद्धा हास्पिटल के निकट विगत कई वर्षो से अघोषित कूडाघर की अपने संसाधनों से सफाई की। आज के स्वच्छता अभियान में राकेश शुक्ला, राहुल देव दुबे, आलोक कुशवाहा, सुरेश जी, विनोद श्रीवास्तव, डा0 संजय श्रीवास्तव व अन्य लोगों ने खुल कर श्रमदान किया व शपथ ली कि हम अपने निकट न गन्दगी करेगे व न होने देगे।

No comments: