Translate

Saturday, September 22, 2018

जिलाधिकारी की मीटिंग में नगर निगम के पार्षद ने कहा कि मेरे बार्ड में चरस,गाजा, सट्टा चलता है जोरो पर,शिकायत करने पर नही होती है कोई भी कार्यवाही

लिखित शिकायत दो तत्काल बन्द होंगें सभी अबैध धन्धे :जिलाधिकारी नेहा शर्मा

कार्यों में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी

शिथिलता बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी होगे जिम्मेदार : जिलाधिकारी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में नगर निगम की कार्यशैली में सुधार एवं इसमें चल रहे कार्यों तथा लंबित प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत होने  एवं कार्यों को नयी गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम के पार्षदों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के आयोजन पर पार्षदों में प्रसन्नता व्यक्त की बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उच्च स्तर से प्राप्त होने वाले निर्देशो एवं शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं अथवा जिनके द्वारा कराये गए कार्य मानकों के अनुरूप नहीं हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए तथा इस प्रकार के मामलों में कृत कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा यदि कोई अधिकारी दोषी को बचाने का प्रयास करने में संलिप्त पाया जाता है तो उसे भी बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पार्षदों द्वारा विभिन्न मामलों की पत्रावलियां गायब होने की शिकायत पर निर्देश दिए कि जांच कराकर दोषियों को चिन्हित किया जाए। नगर निगम द्वारा पर्याप्त सामग्री जैसे चूना, सीमेंट उपलब्ध न कराये जाने पर प्रभारी अपर नगर आयुक्त विकास कुरील को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि इस प्रकार की स्वच्छता सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए एवं उसे आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मोहर्रम के दृष्टिगत पूर्व में ही उनके द्वारा इस सम्बन्ध में कड़े दिशानिर्देश जारी किये जा चुके हैं उसके उपरांत नगर निगम प्रशासन द्वारा लापरवाही करना गंभीर प्रकरण है।जिलाधिकारी ने बैठक में चिन्हित किये गए संतोषजनक कार्य न करने वाले सभी ठेकेदारों से सम्बंधित पत्रावलियों को तलब करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों का सामान वितरण सभी वार्डों में होना चाहिए, इसे सुनिश्चित किये जाने का दायित्व नगर निगम प्रशासन का है। जिलाधिकारी ने बैठक में आये हुए पार्षदों और अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह आपस में संवादहीनता न रखें क्योकि आपस में बातचीत करते रहने से गलतफहमियां दूर होती हैं एवं भ्रामक चीजों का खंडन होता है। उन्होंने अधिकारियो को यह भी निर्देश दिए कि सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदगणों के फोन का उत्तर अवश्य दें एवं उनके सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी पार्षदगणों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह शहर को और बेहतर बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियानों जैसे अतिक्रमण, पालीथीन मुक्ति, स्वच्छता आदि में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें एवं जनता को समय से कर जमा किये जाने हेतु प्रेरित भी करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में प्रवर्तन बढ़ाएं एवं एवं वसूली के मामले में कार्यवाही तेज करें जिससे समय से लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने बोर्ड बैठक समय से कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी पार्षदों की समस्याओं को एक एक करके सुना और उनके निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए। पार्षदों द्वारा मुख्य रूप से ठेकेदारों द्वारा सड़कों पर तोड़फोड़ करना एवं उन्हें ठीक न कराना, बिजली, पानी, राशन, मेनहोल , सफाई आदि समस्याओ को रखा गया। पार्षदों द्वारा नगर निगम में एक पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करने का भी अनुरोध जिलाधिकारी से किया। जिलाधिकारी ने विद्युत् विभाग के अधिकारियो को विद्युत् पोल ठीक कराने, झूलते तारों को ठीक कराने एवं मांग के अनुसार नए पोल उपलब्धता के आधार पर स्थापित किये जाने के निर्देश दिए। पानी की समस्या वाले इलाकों में जल कल विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम राकेश कुमार एवं अधिशासी अभियंता अस्थाई निर्माण खंड आर के शर्मा को मौके पर जाकर परीक्षण करके आख्या प्रस्तुत करने एवं सभी क्षेत्रों को जेड़ा झाल परियोजना से संतृप्त किये जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त प्राप्त मांग पर सर्वे कराये जाने के भी निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को दिए। जिलाधिकारी ने पार्षदों को पूरी लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए आश्वस्त किया किया कि उनकी और नगरवासियों की समस्याओं को निस्तारित किये जाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, प्रभारी अपर नगर आयुक्त विकास कुरील, जीएम जल कल, सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी व पार्षदगण मौजूद रहे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: