Translate

Friday, September 28, 2018

पिकअप ने मारी बाइक सवार को टक्कर बाइक सवार की मौके पर मौत

लखीमपुर खीरी।। जनपद के मैगलगंज थाना क्षेत्र में मैगलगंज-औरंगावाद रोड पर गुरुनानक देव डिग्री कालेज के पास जिसका नम्बर up 31,0051 ने बाइक सवार ब्रम्हा सिंह यादव पुत्र राम प्रसाद यादव up 31 ac 3109 को जोर दार टक्कर मार दी जिस से ब्रम्हा सिंह  यादव निवासी बददापुर की मौके पर ही मौत हो गई ।।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: