Translate

Friday, September 28, 2018

बटेश्वर मंदिर परिसर में विधायक ने चलाया सफाई अभियान

आगरा ।। बटेश्वर में  पूर्व मंत्री अरिदमन व विधायक पक्षालिकासिंह ने बुधवार को कार्यकताओं के साथ रानी घाट तथा मन्दिर श्रखंला पर सफाई अभियान चलाया गया मन्दिर के कर्मचारी स्वयं सेवक भी इस अभियान में जुटे मन्दिर श्रखला पर लगे तख्ते को हटवाया गया इस मौके पर पूर्व मंत्री पयर्टन विभाग को आड़े हाथों लिया विधायक पक्षालिका सिंहने कहा की लोगों घरों के आसपास सफाई करना करे हरनायन सिंह धुर्व कुमार शर्मा संतोष गहलोत मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: