मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते परेशानी के दौर से गुजर रही है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाए जनता तक नही पहुॅच पा रही है ।जाॅचो के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जाती है ।जाॅचो मे प्रयोग किया जाने वाला कैमिकल प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध न होने से जाॅच सही नही हो पाती है या फिर मरीजो को बाहर से जाॅच करानी पडती है ।दवाईयाॅ भी प्रचुर मात्रा मे न होने से मरीजो को वो दवाईयाॅ नही मिल पाती है जिसकी उनको जरूरत होती है ।मरीजो की लम्बी लगी लाईने यह बताती है कि मरीजो की संख्या अधिक होने से जो दवाईयाॅ जिला प्रशासन द्वारा भेजी जाती है वो पर्याप्त मात्रा मे नही होती है ।बताते चले कि चिकत्सको की बैठने की व्यवस्था भी पर्याप्त नही है एक ही रूम मे दो दो चिकत्सक बैठने को विवश है ।सबसे ज्यादा महिला मरीजो को परेशानी का सामना करना पडता है ।महिला मरीजो की समस्या को देखने के लिए उचित प्रबन्ध न होने से महिलाओ को काफी परेशानी उठानी पडती है ।अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि लैब के लिए जगह की कमी है जिसे दूर करने के लिए अस्पताल मे बन्द पडे कमरो की मरम्मत कराकर उसको सही कराया जा रहा है ।वहीं उपजिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिहॅ का कहना है कि जल्द ही सीएमओ से बात कर समस्याओ का निस्तारण कराया जाएगा ।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment