फ़िरोज़ाबाद ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जेड़ाझाल परियोजना से पानी मिलने के उपरांत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी पर्याप्त उपलब्ध हो गया है। उन्होने कहा कि इसका आशय यह बिल्कुल भी नही लगाना चाहिए कि पानी बर्बाद किया जाये। उन्होने बताया कि जल एक अमूल्य सम्पदा है तथा इसे आने वाली पीढीयों के लिए सुरक्षित करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होने नगर निगम के अधिकारियोें को निर्देश दियें है कि जल आपूर्ति व्यवस्था के किसी भी बिन्दु पर पानी की बर्बादी न हो, इसके लिये लीकेज एवं खुले नल की नियमित चेकिंग करे। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि पानी की बर्बादी करने वालों पर जुर्माना लगाया जायें। जहां पर टोटी खुली या टूटी मिलेगी सम्बन्धित पर जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर चेतावनी देते हुये कम से कम पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया जायेगा। सुधार न होने पर राशि क्रमशः बढायी जायेगी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment