Translate

Monday, September 24, 2018

तेज बुखार का प्रकोप जारी, किशोर की मौत

बन्डा, शाहजहाँपुर ।। तेज बुखार और वायरल शाहजहाँपुर जिले में इन दिनों तेजी से फैल रहा है । जिसके कारण दिन प्रतिदिन कई लोग मर रहे हैं । सरकार की तरफ से इस वायरल से बचने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं मगर इस रोग के फैलने में कोई भी कमी नहीं हो रही है और न ही इससे होने वाली मौतों में। इसी वायरल की चपेट में आये बन्डा थाना क्षेत्र की गायत्री नगर कालोनी के रहने वाले शशिकांत मिश्रा का इकलौता पुत्र विकास मिश्रा उम्र 18 वर्ष बीते शुक्रवार को घर से मैच खेलने के लिए निकला था । विकास मैच खेलकर घर वापस आया और आते ही बेहोश हो गया । आनन फानन में परिजन उसे पहले तो एक डॉक्टर के पास ले गए वहां से डॉक्टर ने उसे कहीं और दिखाने के लिए कहा । उसके बाद परिजन उसे बन्डा के ही एक निजी अस्पताल ले गए।  जहां से भी डॉक्टर ने उसे बरेली के गंगाशील अस्पताल में रेफर कर दिया । दो दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद वहां से भी विकास के परिजनों को निराशा ही हाथ लगी । वहां के डॉक्टरों ने उसे राममूर्ति मेडिकल अस्पताल बरेली को रेफर कर दिया मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी ।  विकास 11वीं कक्षा का छात्र था। विकास की दो बहनें हैं जिसमें से बड़ी बहन अंशू की शादी हो चुकी है तथा छोटी बहन रीशू अभी पढ़ाई ही कर रही है । विकास की इस अचानक हुई मौत से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है ।

बंडा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: