Translate

Wednesday, September 26, 2018

प्राइवेट नर्सिंगहोम पर मेहरबान है सीएमओ साहब नही होती इन नर्सिंगहोमो पर कोई कार्यवाही भुक्तभोगी को नहीं मिल रहा न्याय

इस नर्सिंगहोम में कई मामले होने के बाद भी  आखिर क्यों नही होती कोई कार्यवाही और क्यों आंख मूंद लेते है रायबरेली के सी एम ओ साहब

रायबरेली ।। शहर के मशहूर राधा कृष्णा नर्सिंग होम का जहां पर डॉक्टर राकेश राजपूत द्वारा अशोक कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष का ऑपरेशन किया गया। जहां पर उसका पैर और उसके गुप्तांग काट डाले गए अशोक के माता पिता द्वारा उच्चाधिकारियों से इस मामले की शिकायत भी की गई परंतु नतीजा शून्य रहा। शासन और प्रशासन में रसूख रखने वाले डॉक्टर राकेश राजपूत पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। राधा कृष्णा नर्सिंग होम में यह मामला कोई नया मामला नहीं है यहां पर ऐसी अनेकों घटनाएं घटित हो चुकी है परंतु किसी जिम्मेदार द्वारा अब तक अस्पताल पर कार्यवाही नहीं की गई जिससे साफ पता चलता है कि डॉक्टर द्वारा सभी उच्चाधिकारियों से अच्छे संबंध हैं। सीएमओ साहब तो राकेश राजपूत पर पूरी तरह मेहरबान है, उन्हीं की बदौलत राधा कृष्णा नर्सिंग होम पर कोई आंच नहीं आती है, जो जांच आती है वह ठंडे बस्ते में डलवा दी जाती है। अब पीड़ित क्या करें कहां जाए वह परेशान हैं। पीड़ित की पत्नी सुनीता देवी की हादसे को देखकर सदमे में पहले ही मौत हो चुकी हैl पीड़ित के माता-पिता नर्सिंग होम पर मुकदमा लिखवाने के लिए अधिकारियों के ऑफिस में माथा टेककर परेशान हो चुके हैं, परंतु आज तक उक्त डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखा गया हैl पीड़ित अनुसूचित जाति का व्यक्ति है वह निहायत गरीब है वहीं पीड़ित की पत्नी की मृत्यु हो जाने से उनकी तीन संताने अनाथ हो गई हैl पीड़ित की माली हालत ठीक ना होने से घर की रोजी-रोटी चलाना भी मुश्किल हो गया हैl पीड़ित के माता पिता का कहना है कि अब तक इलाज में लाखों रुपये खर्च हो गए हैंl वहीं पीड़ित ने जिलाधिकारी और एसपी सुजाता सिंह से मिलकर न्याय की लगाई गुहार  अब देखना यह है कि क्या जिले के आलाधिकारियों द्वारा पीड़ित को न्याय दिया  जाता है या फिर यहां भी पीड़ित को सिर्फ और सिर्फ मायूसी ही हाथ लगेगीl यह एक चर्चा का विषय बन गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: