आगरा ।। पीस पार्टी द्वारा मुसलमानों को आरक्षण की मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जनाव डॉ जहाँगीर अलवी साहब के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अकबर अली, जिला अध्यक्ष मेघसिंह सोलंकी, महानगर अध्यक्ष शमशेर खान, संगठन मंत्री शाहिद मुल्लाजी,आरिफ मेव,मुबीन शाह,डॉ हनीफ शाह,आर के अलवी, राकेश बाल्मिकी, हाजी एम के अलवी,राजू भाई, जाफर अलवी,रहीश अलवी,रफ़ीक़ उस्मानी,इरफान गौरी, अबरार अलवी,गुड्डा उस्मानी,यूनुस उस्मानी,विशाल रियाज़,शफ़ीक़ अब्बास,सचिन,ताज मुहम्मद लाला आदि सेकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment