Translate

Wednesday, September 26, 2018

समाज सेवी शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी ने फिर पेश की मानवता की मिशाल

लखीमपुर खीरी।।जनपद के कोतवाल क्षेत्र मोहम्मदी के समाज सेवी शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी ने अचानक रास्ते मे जाते हुए एक गरीब ग्रामीण की बीमारी के कारण हाल बिगडती देखी जिसके साथ मात्र एक बुजूर्ग महिला थी तो तत्काल मददत के लिए अतिशीघ्र ही अपने निजी वाहन उतर कर उसेसे पुछा क्या हुआ माता जी तो महिला ने बताया दबाई लेने गये थे पर कोई फायदा नही हुआ अब पैसे भी नही रहे है इस लिये घर ले जा रहे है तभी समाज सेवी शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी ने कहा आप परेशान मत हो मै इन्हे  जिला चिकित्सालय शाहजहांपुर दिखवा दुगा और प्रभु ने चाहा तो ये ठीक हो जायेगे और तत्काल लेकर रवाना हुए और शाहजहांपुर ट्रामा सेन्टर एवं इमरजेन्सी मे भर्ती करवा कर इलाज करवाया जिससे एक गरीब ग्रामीण की बृद्ध की जान बची इसी तरह लगभग चार घंटे इलाज चलने के बाद फिर खिल उठे एक गरीब परिवार के चहरे।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: