Translate

Saturday, September 22, 2018

आरक्षण बना नासूर फिल्म अपनी पूरी तैयारी में

लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी के निवासी बीएल द्विवेदी ने हिन्दुस्तान मे आरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर बनी, बी.एल.द्विवेदी की फिल्म - आरक्षण बना नासूर , के गानों की रिकाडिन्ग व सारी शूटिंग संपन्न ,फ़िल्म  अक्टूबर मे रिलीज होकर दर्शकों के बीच आने की तैयारी मे है ,फ़िल्म की कहानी - जाति रूपी आरक्षण के धुंऐं से देश मे बटते- टूटते और सिसकते परिवारों पर आधारित है । फ़िल्म का निर्देशन और मुख्य अभिनय- बी एल द्विवेदी ,ने किया है , तथा फ़िल्म की कहानी और गीतों को बी.एल. द्विवेदी ने ही लिखे है , फ़िल्म मे अन्य मुख्य कलाकारों '' मोहन त्रिवेदी ,शरद यादव , रिंकू शुक्ला , मो .इकवाल ,अक्षिता गुप्ता ,सुमति मिश्रा आदि हैं।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: