लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी के निवासी बीएल द्विवेदी ने हिन्दुस्तान मे आरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर बनी, बी.एल.द्विवेदी की फिल्म - आरक्षण बना नासूर , के गानों की रिकाडिन्ग व सारी शूटिंग संपन्न ,फ़िल्म अक्टूबर मे रिलीज होकर दर्शकों के बीच आने की तैयारी मे है ,फ़िल्म की कहानी - जाति रूपी आरक्षण के धुंऐं से देश मे बटते- टूटते और सिसकते परिवारों पर आधारित है । फ़िल्म का निर्देशन और मुख्य अभिनय- बी एल द्विवेदी ,ने किया है , तथा फ़िल्म की कहानी और गीतों को बी.एल. द्विवेदी ने ही लिखे है , फ़िल्म मे अन्य मुख्य कलाकारों '' मोहन त्रिवेदी ,शरद यादव , रिंकू शुक्ला , मो .इकवाल ,अक्षिता गुप्ता ,सुमति मिश्रा आदि हैं।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment