कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर के नवीन मार्केट स्थित ब्राण्ड फैक्ट्री शूज शोरूम का उदघाटन गत दिनो कानपुर प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपाई व अध्यक्ष अवनीश दिक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर शोरूम के मालिक शानू ने मुख्य अतिथि सरस बाजपाई व अवनीश दीक्षित को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस खुशनुमा मौके पर शोरूम के मालिक ने बताया कि सभी प्रकार के ब्रांडेड शूज के कलेक्शन हमारे यहाँ उचित दाम पर मिलते है। इस मौके पर कानपुर प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य चंदन जैसवाल सहित फुरकान खान,रमन गुप्ता विकास सौलोमन, शैलू गुप्ता, रामजी शर्मा धरमेंद्र कुमार आदि पत्रकार मौजूद थे।
Translate
Saturday, September 22, 2018
ब्राण्डेड शूज शोरूम का सरस जी काटा फीता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment