Translate

Tuesday, September 25, 2018

घनसोली मे बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा को अनुयायीओं ने दूध से नहलाया

￰बदायूं।। थाना उघैती ग्राम घनसोली में बाबा साहेब की प्रतिमा से की गई छेड़छाड़ के विरोध में पहुंचे भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अपने सैकडों समर्थक के साथ। आपको पूर्व से अवगत हो कि 21/22 अगस्त को ग्राम घनसोली में परम् पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा प्राथमिक विधालय के परिसर में लगी हुई थी जिसको ग्राम के अराजक तत्वों के द्वारा मध्यरात्रि में स्कूल की दीवार तोड़कर घुसने के उपरांत बाबा साहेब की प्रतिमा पर काला तेल डाल दिया गया इस घिनोने कृत्य को सुनकर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष समीर सागर ने आज दिनांक 23/09/2018 को अपने समस्त पदाधिकारियों एवं सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ गांव का घेराव किया और गांव के प्रत्येक गली में घूमकर बाबा साहेब के नारों के साथ ग्राम वासियों के सहयोग से विरोधी लोगों को उनकी भाषा में चेतावनी दी तथा ग्राम प्रधान के सहयोग से दूध मंगाकर जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा को दूध से नहलाया क्योंकि मनुवादियों के हाथ प्रतिमा पर जा पहुंचे इस कारण प्रतिमा अपमानित हुई इस कारण दूधः द्वारा पवित्र की गई प्रतिमा पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यअर्पण किया गया और एकत्रित ग्रामवासियों को अपने विचार व्यक्त किये तथा अंत में ग्राम स्तर पर भीम आर्मी का गढन किया ग्राम अध्यक्ष भजनलाल व उपाध्यक्ष पान सिंह बने इस समस्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शिशुपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा भीम आर्मी के साथ ग्रामवासियों में महीपाल,संजय,विपिन कुमार,किशनवीर ,महिपाल, अवनेश नानकचंद,राजपाल,डालसिंह, आदि सेंकड़ों लोगों ने साथ दिया ! भीम आर्मी के पदाधिकारियों में रिंकू वर्मा जिला उपाध्यक्ष,अरुण वाल्मीकि जिला सचिव, वीरु भारती जिला महासचिव, साकिर अंसारी जिला महामंत्री, विशाल अम्बेडकर जिला अध्यक्ष (अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ), संदीप रत्नाकर नगर अध्यक्ष बदायुं अब्दुलवाशिद नगर उपाध्यक्ष बदायुं ,संजीव कुमार नगर महासचिव बदायुं,शिव सागर नगर महासचिव बदायुं और अमित भारतबी नगर अध्यक्ष बिल्सी आदि मौजूद रहे।

बदायूं से राजू आर्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: