बदायूँ।। अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक मालवी़य के आवास पर हुई। बैठक में आंगनबाड़ी बहनों ने एक स्वर में कहा कि 18000 रुपये प्रति महीने मानदेय दिया जाए, इस भीषण महंगाई में 4000 रुपये में परिवार चलाना असंभव है जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि 24 सितंबर को दिल्ली में हुए धरना प्रदर्शन में केंद्र सरकार द्वारा पंद्रह सौ रुपए की बढ़ोतरी का विरोध किया गया केंद्रीय बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री मेनका गांधी को 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया ,जिसने 3 मांगों पर सहमति बन गई है जिसने आंगनवाड़ी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना हौसला पोषण योजना का खाता एकल किया जाना तथा मानदेय बढ़ोतरी का फरवरी तक का समय दिया जाना है जनपद से दिल्ली में सैकड़ों आंगनबाड़ी बहनों ने प्रतिभाग किया सभी बहने 2 अक्टूबर के लिए आंगनवाड़ी स्थापना दिवस मनाएंगी स्थापना दिवस कार्यक्रम मालवीय आवास गृह बदायूं पर होगा इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शोभा वर्मा जिला मंत्री मधु शर्मा जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमारी कुमकुम जौहरी क्षमा पांडे जागीरा चांदनी मोहिनी शर्मा उर्मिला कश्यप मलका समीना रागिनी मनीषा विमलेश धर्मशीला ललिता जुबााबुल प्रियंका बिंदेश्वरी आदि ने विचार व्यक्त किए।
बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment