Translate

Saturday, September 22, 2018

बिना वेतन के पूरी रात चौकीदारी करते हैं अग्निराज, वहीं खाकी वर्दी वाले उड़ाते हैं मौज

बन्डा,शाहजहाँपुर।। जिन के बलबूते पर हम अपने घरों में आराम से सोते हैं और जो हमारी दुकानों और मकानों में चोरी होने से रखवाली करते हैं उन लोगों को यदि बिना वेतन हमारी सुरक्षा करनी पड़े तो यह हमारे लिए बहुत ही दुख की बात है । वहीं दूसरी तरफ खाकी वर्दीधारी वेतन लेने के बाबजूद भी अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर पाते । जिन होमगार्ड्स की ड्यूटी रात में चौराहे पर लगाई जाती है वो दुकानों के सामने पड़े हुए बेंच या तख्त पर सो जाते हैं और चोरियां हो जाती हैं।हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना वेतन के हमारे घर व दुकानों की सुरक्षा करते हैं । नेपाल के रहने वाले अग्निराज जो लगभग डेढ़ साल से बन्डा चौराहे पर अवैतनिक रूप से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं । चौराहे  की सभी सड़कों पर एक एक दुकान के शटर व ताले चेक करने वाले अग्निराज को कुछ लोग महीने के 5 रुपये से लेकर 50 रुपये ही देते हैं । कुछ लोग दो दो महीने के पैसे रोक कर उसे टरकाते रहते हैं । इस तरह अग्निराज को महीने में 4000 से 5000 रुपये ही मिल पाते हैं जिससे उसका खुद का खर्च भी नहीं चल पाता है । अग्निराज ने बताया कि अभी लगभग ढाई महीने पहले उसकी पत्नी का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया । अग्निराज अपने बच्चों का भरण-पोषण बड़ी ही मुश्किल से कर पाता है । हम सभी को चौकीदार अग्निराज के बारे में थोड़ा बहुत जरूर सोचना चाहिए । अग्निराज एक परदेशी होकर भी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभा रहा है । कृपया करके इस व्यक्ति के बारे में थोड़ा बहुत सोच समझकर चौराहे पर दुकाने रखे हुए लोगों से विन्रम निवेदन है कि प्रति महीने सभी लोग कम से कम 50 रुपये अवश्य देने की कृपा करें । वही दूसरी तरफ एक भीख मांगने वाला व्यक्ति भी हर महीने 5000 से भी ज्यादा की भीख मांगकर आप जैसे लोगों से ही लेकर जाता है ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: