Translate

Wednesday, September 26, 2018

बरहन में झोलाछाप के इलाज से प्रसूता की मौत हो गई

आगरा ।। थाना बरहन में मंगलवार देर रात झोलाछाप के इलाज से प्रसूता की मौत हो गई बरहन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेटी को जन्म देने के बाद घरवाले उसे घर पर ले आए थे।बाद में तबीयत बिगड़ने पर उसको झोलाछाप के क्लीनिक पर ले गए थे।मंगलवार सुबह रेनू पत्नी विपिन निवासी गाँव जमुनीपुर को प्रसव पीड़ा हुए प्रसव पीड़ा होने पर परिवार के सदस्य उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे वहां पर प्रसूता ने बेटी को जन्म दिया दोपहर को प्रसूता को घर भेज दिया गया बताया गया है।की घर पर प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई उसको रक्त भाव होने पर परिवार के लोग आनन फानन में प्रसूता को एक स्थानीय महिला झोलाझाप के क्लीनिक पर ले गए। वहा उपचार के दौरान प्रसूता को कोई फायदा नहीं होआ उलटे उसकी तबीयत और बिगड़ गई तबीयत बिगड़ता देख झोलाछाप ने मना कर दिया आगरा ले जाने की तैयारी करने लगें तब तक प्रसूता की मौत हो गई परिवार के लोगों ने झोलाझाप के खिलाफ थाना बरहन में तहरीर देने की बात कही है।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: