Translate

Friday, September 28, 2018

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने किया स्कूल का निरीक्षण

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने दिनांक 29 सितम्बर को विश्व बैंक की टीम के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये गांव बाघई का भ्रमण कर व्यवस्थायें देखीं और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिय। उन्होने डीपीआरओ गिरीश चंद्र को गांव की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा। बीएसए अरविन्द कुमार पाठक को विद्यालय में अवशेष तैयारियां समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि टीम की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये पर्याप्त पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी भी तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ने चैपाल लगाकर ग्रामीणांेे की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होने विद्यालय में जाकर बच्चों से भी वार्तालाप किया तथा उन्हे पढ़ाई के विषय में जानकारियाॅ भी दी। विदित हो कि विश्व बैंक का प्रतिनिधि मण्डल का जनपद की तहसील टूण्डला एवं ग्राम बाघई का दिनांक 29 सितम्बर को ग्रामीणों की स्वच्छता की समझ परखने हेतु भ्रमण प्रस्तावित है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: