Translate

Monday, September 24, 2018

व्यापारी की आँखों मे मिर्च झोंककर 6,66 लाख लूटे

आगरा ।। थाना फतेहाबाद फिरोजाबाद फतेहाबाद मार्ग पर रविवार की सुबह बरी मोड़ के समीप स्कूटर सवार बदमाशों ने व्यापारी की आँखों मे मिर्च झोंककर उससे6,66लाख रुपये और दो मोबाइल लूट लिए विरोध करने पर व्यापारी और चालक को तमंचे की बट से पीटकर घायल दिया व्यापारी के साथ लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मंच गया  मौके पर पुलिस और  एसपीआरए ने घटना पर पहुंच कर जांच की साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। कस्बे के बाह रोड निवासी व्यापारी रजत गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता रविवार की सुबह भाड़े पर लोडिंग वाहन मैक्स लेकर फिरोजाबाद पान मसाला बिस्किट  आदि सामान लेजा रहे थे फतेहाबाद फिरोजाबाद मार्ग पर बरी मोड के समीप पर पहले से खड़े स्कूटर सवार दो लोगों ने उन्हें हाथ देकर रुकने का इशारा किया इस पर चालक प्रिंस ऊर्फ सेकी पुत्र मनोज गुप्ता निवासी पुरानी गल्ला मंडी फतेहाबाद ने वाहन रोक दिया वाहन रुकते ही बदमाशों ने गाड़ी की चाभी निकाल ली साथ ही व्यापारी से रुपयो की मांग की इकार करने पर मारपीट शुरू रजत गुप्ता और बदमाशों के मध्य हाथापाई होने लगी इसी बीच बदमाशों ने चालक और व्यापारी की आँखों मे लाल मिर्च पाउडर डाल दिया इस पर भी व्यापारी ने एक बदमाश को खेत मे गिरा दिया तभी दूसरे बदमाश ने तमंचा निकाल लिया व्यापारी और चालक को पीटकर घायल कर दिया बदमाश व्यापारी से 6,66 लाख रुपये से भरा बैग मोबाइल और पच्चीस हजार रुपये के इनामी कूपन आदि लूट ले गए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: