Translate

Tuesday, September 25, 2018

आगरा यमुना ब्रिज मालगोदाम पर ट्रक ने माल गोदाम में काम करने बाले को कुचला, मौत

आगरा। यमुना ब्रिज के माल गोदाम के पास सोमवार को लोडेड ट्रक ने मालगोदाम में काम करने वाले व्यक्ति को  कुचल दिया।  इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। यमुना ब्रिज गांधी स्मारक निवासी मो, सुल्तान परिवार में इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके कंधे पर पाँच बच्चों, पत्‍‌नी, भाई की जिम्मेदारी थी। घटना के बाद चालक व खाली ट्रक का छोड़कर भाग निकले। ट्रक किसी विकाश का बताया जाता है। उग्र लोगो ने ट्रक को कब्जे में लेकर माल गोदाम जाम कर हंगामा किया  मौके पर थाना एत्माउददोल्ला डिवीजन प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया गया। उचित मुआवजे व कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए थाने के प्रभारी कमलेश सिंह  ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई  है।

बारिस से बजरी पर फिसलने से गई जान

सीमा विवाद में न उलझी पुलिस ,मालगोदाम और एत्माउदोल्ला थाने के बॉर्डर पर घटी। इसे लेकर दोनों थानों के बीच सीमा विवाद का पेच फंस न जाये। थाना यमुना ब्रिज RPF पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस अफसरों को फोन मिलाती रही, लेकिन मिनटो  तक कोई नहीं पहुंचा। आखिरकार थाना एत्माउदोल्ला डिवीजन प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने जानकारी होते ही मोके पर पहुँच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।परिवार पर टूटा मुसीबत का पहाड़: मृतक के पत्नी ने बताया कि हमारे चार बच्चे है परिजन की रोने-बिलखने से मातमी माहौल बना था। पति के शव से लिपटकर पत्‍‌नी व बच्चे रोते-बिलखते रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: