Translate

Saturday, September 22, 2018

हाजी अब्दुल जमील (जाजऊ वालों) व अहले परिवार की जानिब से शहादत ए हुसैन (मुहर्रम) के मोके पर यौम ए आशुराह की दुआ व लंगर शर्बत के साथ इस्तकबाल कार्यक्रम में जमाते अलविया हिंद व अलवी एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी के साथ साथ सर्व समाज हजरात ने शिरकत की

आगरा ।। हाजी अब्दुल जमील अलवी (जाजऊ वालों) व अहले परिवार की जानिब "ख्वाजा गरीब नवाज होटल" कमाल खां जगनेर रोड, आगरा पर शहादत ए हुसैन (मुहर्रम) के मौके पर यौम आशुराह व लंगर शर्बत व इस्तकबाल का कार्यक्रम किया गया जिसमें दोपहर 1 बजे हाफिज अब्दुल नुवैद (जाजऊ वालों) की जेरे निगरानी में "यौम ए आशुराह" की दुआ की गई। जिसमें मुख्य रूप से हाजी अब्दुल जमील, SSI (जी आर पी) रईस अहमद, अब्दुल सलीम, अब्दुल यामीन ऐजाजी, मोहम्मद अली मुल्लाजी (FCI वाले) शकील उस्मानी (मनिया वाले) अब्दुल हफीज अलवी, गुलशेर भाई, अमीरो भाई, इब्राहिम भाई, अब्दुल जावेद, नन्ना शाह मास्टर, अब्दुल नुवैद, व अब्दुल कदीर अलवी आदि ने शिरकत की। फिर जुमा के लंगर व शरबत (शबील) के साथ साथ अखाड़े वाजों ताजियेदार व जिम्मेदार हजरात का इस्तकबाल किया गया। जिसमें जगनेर रोड स्थित मलपुरा, धनौली, मुल्ला की प्याऊ, नरीपुरा, बारह बीघा, शिव नगर  के आस पास के क्षेत्रों से आये ताजिये को सराय ख्वाजा स्थित करबला मे सुपुर्द ए खाक कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया।कार्यक्रम में हाजी अब्दुल जमील, अब्दुल सलीम, अब्दुल यामीन ऐजाजी, व जमाते अलविया हिंद व अलवी एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल कदीर अलवी,  सोसायटी के जिलाध्यक्ष जाफर अली, सोसायटी के महानगर अध्यक्ष डा हनीफ शाह अलवी, S I B  न्यूज चीफ सद्दाम अलवी (पत्रकार), सचिव अनवर अली बिरयानी वाले, शाकिर शाह, निजाम अली नेताजी, अल्लानूर उस्मानी, अब्दुल हफीज, मोहम्मद अली मुल्लाजी (F. C. I वाले), हबीब मुल्लाजी (सायपुरा वाले), आकोश अलवी, गुलशेर अलवी, हबीब शाह (दिगरोता वाले), निसार अब्बासी (अमर मोटर्स वाले), शाहिद मुल्लाजी, हनीफ भाई (राजाखेडा वाले), साबू पेंटर, मौहम्मद अली ड्राईवर, निजाम मुल्लाजी (खानुआ वाले), लियाकत अली उर्फ काने साहब, साबू चक्की वाले, बरकत मास्टर (आशा बैंड वाले,) मालिया भाई, मुन्ना मास्टर, मुनव्वर अली, नन्ना शाह मास्टर, नसीर शाह (सादाबाद वाले) आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था अब्दुल समीम अलवी, शब्बीर शाह, अब्दुल शरीफ, गुल्ला शाह, नैमी चंद, अब्दुल बसीम, निसार शाह अलवी, आशिक अली, अब्दुल जुनैद, अब्दुल जावेद, अब्दुल मुहीद, अब्दुल सरफराज, अब्दुल आदिल, अब्दुल रिहान, अब्दुल जीशान, अब्दुल रहमान, अब्दुल फैजान आदि ने संभाली।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: