Translate

Friday, September 28, 2018

एत्मादपुर की न्याय पंचायत चमरौला में न्याय पंचायत केंद्र पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर की न्याय पंचायत चमरौला में न्याय पंचायत केंद्र पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्रीमती शशि प्रभा PTI जिला आगरा पवन कुमार शर्मा संकुल प्रभारी चमरौला श्री संतकुमार व्यायाम शिक्षक न्याय पंचायत चमरौला , तथा न्याय पंचायत के सभी शिक्षक व शिक्षिका आरती ,रेनू वीना,अम्रत पाल सिंह,संदीप कुमार,पवन जीत,राजीव गर्ग,राजकरन,तैय्यब अली ,पूनम कुमारी, अजय सिसौदिया, यतेन्द्र सिंह, राकेश गौतम,अरविंद यादव दौजीराम, महेन्द्र सिंह प्र अ चमरौला, तमन्ना सत्संगी, प्रेमलता शर्मा रीना अग्रवाल ,ममता चौधरी, मुकेश कुमार आदि एवं सभी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।
 
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: