Translate

Wednesday, September 26, 2018

युवा कांग्रेस ने150वें जनशताब्दी वर्ष को सत्य और अहिंसा की विचारधारा की हत्या नहीं होने देंगे के रूप में एक प्रभात फेरी निकाली गयी

आगरा।। युवा कांग्रेस पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमवीर यादव जी के आह्वान पर युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भाई नदीम नूर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कलेक्ट्रेट स्थित केंद्रीय कार्यालय से महात्मा गांधी जी के 150वें जनशताब्दी वर्ष को सत्य और अहिंसा की विचारधारा की हत्या नहीं होने देंगे के रूप में एक प्रभात फेरी निकाली गयी।जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।प्रभात फेरी के साथ सभी युवा कांग्रेसी रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम, ईश्वर अल्लाह तेरा नाम, सबको सम्मति दे भगवान।का रघु नाम जपते हुए प्रभात फेरी को कलेक्ट्री से छीपीटोलl होते बिजलीघर, घटिया मामू भांजा होते हुए हींग की मंडी, मीरा हुस्सैनी, सदर भट्टी होते हुए रावली स्तिथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया  जिसमें ज़िला अध्यक्ष भाई नदीम नूर ने बताया वर्तमान हालात को देखते हुए हम महात्मा गांधी की विचारधारा के माध्यम से ही इस देश को बचा सकते हैं ।इसलिए इस प्रभात फेरी के माध्यम से उनकी विचारधारा को जन जन तक पहुँचाएँगे और लोगों से अपील करेंगे की गांधी जी विचारधारा के माध्यम से ही हम अंग्रेज़ों की ग़ुलाम आर.एस.एस और उसकी सहयोगी दल भाजपा की बाटो और राज करो की मानसिकता को नेस्तनाबूद करेंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भाई नदीम नूर, प्रदेश सचिव अदनान कुरेशी, मो आरिफ़,भीष्म पाल सिंह मुखिया,अजय वाल्मीकि,सुगम शिवहरे,प्रेमपाल सविता,संदेश चाहर,ज़िला महासचिव तकसीर अहमद, राजकुमारी, साएरा बानो, यासीन सिद्दीक़ी,सलमान खान,आमिल सलमानी, शानू कुरेशी,मो रिज़वान आदि लोग उपस्तिथ रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: