आगरा ।। अछनेरा में मोहर्रम जुलूस के दौरान एक बडी घटना घटीत हुई सड़क पर घूम रहे आवारा साडो के कारण शुक्रवार को बड़ी घटना हुई अछनेरा चौराहे के पास सांड ने इस्पेक्टर गिरीश चन्द्र गौतम पर हमला बोल दिया वह करीब चार पाँच फीट ऊपर उछलने के बाद सड़क पर नीच गिर गये उनके कमर पैर औऱ हाथ मे चोट आई है।उन्हें शहर के नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इस्पेक्टर अछनेरा गिरीश चन्द गौतम मोहर्रम का जुलूस निकलवा रहे थे।वह जुलूस मे आगे थे।अचानक उन्हें शोर सुनाई पड़ा उन्हें लगा की कोई बात हो गई।जैसे ही पलट कर इस्पेक्टर ने देखा इतने में साडो ने उनके ऊपर हमला कर दिया साडो ने हवा में उछाल दिया वह सीधे सड़क पर गिरे जुलूस में चल रहे लोगों ने दौड़कर उन्हें उठाया हर कोई घबरा गया उन्होंने बताया कि गिरते समय सिर्फ एक ही कोशिश रही थी सिर जमीन से नही टकराए डॉक्टर ने बताया कि कोई खतरे की बात नही है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment