फिरोजाबाद।। सम्पूर्ण भारत में 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया जा रहा है। अभी तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर नेहा शर्मा (D.M.), नेहा जैन (C.D.O.) सचिंद्र पटेल (S.S.P.), राजेश कुमार (S.P.), अभिषेक कुमार राहुल (C.O. सिटी), अजय पाल सिंह (D.P.R.O.), गीता सिंह (थानाध्यक्ष लाइनपार), गंगाशरण (थानाध्यक्ष खैरगढ़), सुजान हुसैन (थानाध्यक्ष मक्खन सिंह) व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यक्रम: "स्वच्छता ही सेवा" के अंतर्गत नगर व अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया और एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाते हुए जनपद को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग करने की क्षेत्र वासियों से अपील की है।डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि स्वच्छता रखना हमारा कर्तव्य है। जहां साफ सफाई होगी वहां गंदगी आस—पास भी नजर नहीं आएगी। भारत सरकार के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए हम सभी को स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देना होगा। स्वच्छता रखना ही सबसे बड़ी सेवा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस स्वच्छता अभियान को लेकर काफी सजग हैं और लोगों को प्रचार प्रसार व अन्य माध्यमों से स्वच्छता रखने पर होने वाले लाभ के बारे में बता रहे हैं। दो अक्टूबर को जिला ओडीएफ (खुले से शौच मुक्त) होगा। इसलिए दो अक्टूबर तक इस अभियान को विशेष रूप से चलाया जाएगा। सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी अपने घर, कार्यालय, आस—पास में सफाई बनाए रखने में मदद करेंगे और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे। सीडीओ नेहा जैन ने कहा कि जिस दिन सभी लोग खुले में जाना बंद कर शौचालय का प्रयोग करना शुरू कर देंगे। तभी से स्वच्छता अपने आप आ जाएगी और बीमारियां न के बराबर रह जाएंगी। खुले में बैठने वाली मक्खियों और मच्छरों से सबसे अधिक बीमारियां फैलती हैं।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment