फिरोजाबाद।। सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए शिक्षकों द्वारा की जाने वाली मनमानी के खिलाफ ग्राम प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया। वही ग्राम प्रधान संघ की तरफ से उपजिलाधिकारी सदर को सौंपे गये ज्ञापन में ग्राम करोल, नगरिया, जलोपुरा, दतावली, कौलामई, रानीपुरा, हुमायूंपुर व अन्य स्थानों पर संचालित विद्यालयों में मिड डे मील में मिलने वाले भोजन एवं अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किये जाने और शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के गम्भीर आरोप लगाते हुए प्रभाबी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नेम सिंह यादव, त्रिलोकीनाथ व अन्य शामिल रहे। एसडीएम सदर ने कहा कि मामला संज्ञान में लाया गया है शीघ्र ही सभी प्रार्थमिक विद्यालयों की गुणवत्ता परक जांच कराने के पश्चात दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment