Translate

Tuesday, September 25, 2018

पब्लिक स्कूल मे लगाई गयी स्वच्छता कार्यशाला

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। प्रधानमंत्री के स्वच्छता जागरूकता मिशन का ही असर है कि रोटरी लिट्रेसी मिशन के तहत स्कूल मे रोटरी त्रिमूर्ति एवं रोटरी क्लब इलिट के तत्वावधान मे बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता कैसे प्रभावी करे रिचा अग्रवाल गुड़ी एवं बैडटच से बालिकाओं को अवगत कराने के साथ स्वास्थ्य के बारे मे कैसी और क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिये बारीकी से सिखाया गया । इस मौके पर इलिट के  संस्थपक  अश्विनी दीक्षित  विजय दुग्गल रोटरी क्लब के संस्थापक कमलकान्त तिवारी मौजूद थे यह जानकारी रोटरी प्रेसीडेंट सतीश गुप्ता ने दी।

No comments: