कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । बैक अधिकारी अपने उपभोक्ताओं का कितना खयाल रखते है उसकी बानगी तब देखने को मिली जब चमन गंज थाना अंतर्गत डिप्टी पड़ाव चौराहे पर लगे केनरा बैंक के ए टी एम मे पकड़ी गई फर्जी डिवाइस । बताते चले संगीत सिनेमा के पास रहने वाले रितिक श्रीवास्तव को रूपयो की जरूरत थी । सो जब वह केनरा बैंक का एटीएम डिप्टी पड़ाव चौराहे पर लगे केनरा बैंक के एटीएम में इस्तेमाल करने के लिए ज्योही अपना कार्ड इंटर कैप में डाला तो उन्हें कुछ एटीएम मशीन में गड़बड़ी सा महसूस हुआ । उसने बताया कि युटुब पर उसने हैकरों द्वारा की जाने वाली गडबडी की जो वीडिओ देखी कुछ वैसी ही गडबडी की शंका हुयी। वीडियो के माध्यम से उन्हें कुछ शक हुआ फिर क्या था उसने इण्टर किया अपना क्रेडिट कार्ड निकाल लिया। है उन्होंने अपने कार्ड एंटर करने वाली कवर को हटाने की कोशिश की तोवा कवर आसानी से हट गया उस कवर के पीछे हैकर द्वारा लगाई गई थी फर्जी कार्ड रीडर डिवाइस तथा जिस जगह पर हम अपना सीक्रेट पिन कोड डालते हैं उसके ठीक ऊपर हैकर द्वारा 1 क्लोज सीक्रेट कैमरा लगाया हुआ था जिसकी मदद से हैकर लोगो के एटीएम का सीक्रेट पिन कोड आपके एटीएम कार्ड का सीरियल नंबर अकाउंट नंबर आसानी से जान लेते हैं और फिर आपके एटीएम का क्लोन बनाकर आपके अकाउंट का सारा पैसा निकाल लेते हैं। सवाल यह उठता है कि जिन उपभोक्ताओ के दम पर बैक का संचालन चल रहा हो उनके हितों को ताख पर बैक या कैस एजेन्सी लापरवाही कैसै दिखा सकती है। इस एटीएम में ना ही कोई सुरक्षा की विशेष व्यवस्था है ना ही कोई सुरक्षा गार्ड और ना ही यहां के सीसीटीवी काम कर रहे हैं आज कैनारा बैंक द्वारा एक बड़ी कुल मिलाकर लापरवाही का खुलासा सामने आया ह्रतिक ने बताया कि उसने पहले सौ नं फिर स्थानी पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे रायपुरवा इस्पेक्टर राम अवतार ने इन चीजों को बारीकी से देख कर कस्टमर द्वारा केनरा बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर उन्हें सूचित किया कहा बाद चमनगंज थाने को सूचना दी गयी। कुल मिलाकर ये कोई पहला वाकिया नही।
Translate
Tuesday, September 25, 2018
बैक अधिकारियो की लापरवाही की बानगी एटीएम की कोई सुरक्षा नही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment