Translate

Thursday, September 27, 2018

थाना लाइनपार पुलिस ने तीन अभियुक्तों सहित 31 पेटी देशी नाजायब शराब की बरामद

सीओ सदर अभिषेक कुमार राहुल ने वार्ता के दौरान किया खुलासा

फिरोजाबाद।। जनपद में सीओ सदर अभिषेक कुमार राहुल ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल एवं एसपी सिटी राजेश कुमार व उनके निर्देशन में 26 सितम्बर 2018 को थाना लाइनपार एसएचओ गीता सिंह ने मय हमराहियों उपनिरीक्षक अनिल कुमार, एचसीपी विजय सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह के साथ वांछित दबिश व चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति वाहन के द्वारा मिली सूचना पर थाना लाइनपार क्षेत्र रूपसपुर चैराहे से लग्जरी गाड़ी वरना हुण्डई कम्पनी की नंबर एचआर 99 एसी बीटीईएमपी 3047 जिसमें सात पेटी देशी नाजायज शराब गैस प्रान्त की बरामद की जिसे धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया साथ ही दोनों तस्करों द्वारा गहनता से पूछताछ पर बताया कि वे हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में यह शराब लाते हैं और उत्तर प्रदेश के जिलों में बेचते हैं। अधिक गहराई से पूछने पर बताया कि कुछ पेटियां पास के गांव में बिक्री की हैं। जिन्हें हम चलकर बरामद करा सकते हैं। एक व्यक्ति आशीष को साथ लेकर गांव वोजी की ठार गुदाऊं में पहुंचकर एक भूसे की बुर्जी से किशनपाल नाम के व्यक्ति ने 24 पेटी बरामद की गयी। इस तरह पकड़े गये तीनों अभियुक्तों के नाम आशीष पुत्र मनवीर निवासी खरखौदा थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा, दीपक पुत्र किशन निवासी गांव हिमायूंपुर थाना शाहपुला जिला रोहतक हरियाणा, किशनपाल पुत्र रामनरेश निवासी वोजी की ठार गुदाऊं थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद बताया गये।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: