Translate

Saturday, September 22, 2018

रविन्द्र सिंह का धमाकेदार हुआ स्वागत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर ग्रामीण जिले के जिलाध्यक्ष भाजयुमो रवीन्द्र सिंह चौहान के प्रथम आगमन पर मन्ना चौराहा पर जोरदार स्वागत  पहले उपस्थित भाजयूमो कार्यकर्ताओं बढचढ कर किया।साथ ही गगनभेदी जिन्दा बाद के नारों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी भारत माता का जयकारे लगाते हुए उदघोषक नही थक रहे थे । मंधना चौराहे मे श्री सिंह के पहुचते ही सबसे पहले उन्हे मालाओ से ढक दिया  इस मौके पर युवा मोर्चा के सह सयोजक श्री पंडित अजय मिश्रा द्वारा मंधना चौराहे में सेकड़ो युवा साथी द्वारा भव्य स्वागत कराया गया जिसमे प्रमुख रूप से धनन्जय तिवारी, प्रांजुल मिश्रा लेखक  श्रीवास्तव आदि सेकड़ो साथी  मौजूद रहे । उधर चौबेपुर शिवराजपुर उत्तरीपूरा आदि मे भी जोर दार स्वागत किया गया।

No comments: