Translate

Tuesday, September 25, 2018

ककरहिया बाग से 14 जुवारियो को उठाया

लखीमपुर खीरी ।। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने मैगलगंज थाना क्षेत्र की चौकी फत्तेपुर के पास ककरहिया बाग से 14 जुवारियो को उठाया।मुखबिर की सूचना पर खीरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही। जुवारियो के पास से 37260 की नगदी,2 ताश की गड्डी,10 बाइक,13 मोबाइल बरामद हुए है।पुलिस के अनुसार करीब 15 के आसपास जुवारी भागने में सफल रहे।जुवारियो के अनुसार सेटिंग कर पिछले 1 हफ्ते से हो रहा था जुआ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: