Translate

Friday, September 28, 2018

कार्यवाहक एस0ओ0 के कार्यकाल में भ्रष्टाचार व चोरी का बोलवाला

बण्डा ,शाहजहाँपुर।। बंडा क्षेत्र में चोरी घूसखोरी गुण्डागर्दी चरम सीमा पर है। चारों ओर क्षेत्रवासियों कों आशंकाओं के साये में गुजर बसर करना पड़ता है। लेकिन थाना बण्डा पुलिस एवं क्षेत्रीय नेता व राजनेता मौज की जिन्दगी जी रहे हैं ऐसा मालूम हो रहा है कि जैसे उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है लेकिन वास्तव में ऐसा ही है। थाना बण्डा पुलिस रात्रि में गश्त करती है। डायल 100 भी अपने-अपने क्षेत्र में घूमती रहती हैं इसके सिवा कभी-कभी कार्यवाहक एस0ओ0 बण्डा भी दौर पर जाते रहते हैं।फिर भी क्षेत्र में चोरी आदि की घटनायें बढ़ती ही जा रही हैं। इससे साफ जाहिर होता है।कार्यवाहक एस0ओ0 मोहम्मद आरिफ खां अपनी कार्य शैली में गुणवत्ता न लाकर क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। प्राप्त सूत्रों के अनुसार ग्राम पिपरिया हरचन्द निवासी सुखपाल सिंह का इंजन का पंखा 19 सितम्बर को रात्रि में खोल लिया गया। काफी ढूँढने के बाद उसे अपना पंखा थाना बण्डा से कुछ ही दूरी पूरनपुर रोड पर बने सियाराम कबाडी के यहाँ बिकने की जानकारी मिली। सियाराम कबाडी ने बताया कमरुद्दीन,समीम तथा सलीम पुत्रगण भूरे खां निवासी खखरा बुजुर्ग ने मेरी दुकान पर एक पंखा लाकर बेंचा था। उपरोक्त लोग मोटर साइकिल संख्या यू0पी027एजी4689 से आये थे।इसके बाद सुखपाल ने आज एक लिखित सूचना कार्यवाहक थानाध्यक्ष एवं हल्का दरोगा मोहम्मद आरिफ खां को दी। हल्का दरोगा ने उससे कहा कि तीन दिन बाद तुम्हारा सुलहनामा करा दिया जायेगा। इस सम्बन्ध सुखपाल हमारी सम्वादाता टीम से मिला। सम्वादाता टीम ने कार्यवाहक थानाध्यक्ष एवं हल्का दरोगा मोहम्मद आरिफ खां से जब इस सम्बन्ध में जानकारी की तो हल्का दरोगा ने बताया इस सम्बन्ध में मेरे पास कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया और न ही मुझे इस सम्बन्ध में कोई जानकारी है। इस सम्बन्ध में तीन बाते सबसे खास हैं। एक-कार्यवाहक थानाध्यक्ष उसी क्षेत्र के हल्का दरोगा हैं। दो-चोरी के माल की खरीददारी की बात कबूलने के बाद भी कबाड़ी सियाराम को पुलिस ने नहीं पकडा। तीन- सबसे अहम बात कि पुलिस पीड़ित और चोरों के बीच सुलहनामा करवाना चाहती है। इससे साफ जाहिर होता है हल्का दरोगा की देखरेख में ही भ्रष्टाचार की जडें दिन ब दिन गहरी होती जा रही हैं। खबर लिखे जाने तक कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: