Translate

Tuesday, September 25, 2018

पशु चराने गए युवक को हत्यारों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी

बदायूँ।। थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम रहमा निवासी वीरपाल दलित (30) पुत्र नत्थू सोमवार को रोज की तरह गांव के नजदीक जंगल में पशु चराने गया था । वहीं हत्यारों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी और हत्यारे मौके से हाथों में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए । सूचना मिलने पर एसपी सिटी, इंस्पेक्टर अजय यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम को भेज दिया । दिनदहाड़े घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई । मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी है जिसमें कहा गया है कि उसका भाई पुलिस की मुखबरी करता था, जिसके चलते रंजिशन उसकी हत्या कर दी गई उसने बताया कि बीते तीन-चार दिन पहले गांव में गोकशी का धंधा लगातार चल रहा है और उसकी सूचना मृतक ने समय-समय पर पुलिस को दी जिससे गोकशी करने वाले उससे रंजिश मानने लगे । बीते तीन-चार दिन पहले भी गांव में गोकशी हुई थी जिसकी सूचना मृतक ने पुलिस को दी थी पुलिस ने गोकशी के बाद मांस बरामद कर लिया था और गांव के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था । जिससे गांव के आरोपी नवासे अली, हैदर अली, नबी इश्क नबी आदि उसके भाई से रंजिश मानने लगे और उसे आए दिन गाली गलौच तथा धमकी मिल रही थी और उन्हीं लोगों ने आज मेरे भाई की हत्या कर दी उन्हीं लोगों ने हाथों में तमंचा लहराते हुए उसके भाई की हत्या कर दी ग्रामीणों के अनुसार मृतक क्षेत्र में पुलिस की मुखबिरी करने से क्षेत्र में चर्चित हो गया था अरे वीरपाल के भाई पप्पू ने गांव के ही नवासे अली, हैदर अली, इश्क नबी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । इस संबंध में इंस्पेक्टर अजय यादव ने बताया कि मृतक के भाई पप्पू की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है ।                                  

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: