आगरा। शहर में लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं यह जगदीशपूरा थाना क्षेत्र के बोदला स्थित नगला गूलर प्रकरण में देखा जा सकता है जहां दबंगों ने लड़की का जीना हराम कर रखा है। पीड़ित जीवन देवी पत्नी राम प्रकाश ने बताया कि वह श्याम बाबू कुशवाह के मकान में रहती हैं। इनके घर के बाहर ही छोटल, इसका लड़का लल्लू, बिज्जो तथा लाखन के परिवार रहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि बिज्जो, लल्लू, इंद्रा पत्नी छोटल उन पर जातीय फब्तियां कसने के साथ साथ गाली-गलौज व झगड़ा करते हैं। पीड़ित ने घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विगत 10 तारीख को वह घर के काम से बाज़ार गयी हुई थीं इस दौरान उनकी 17 वर्षीय लड़की सुनीता घर पर अकेली थी। तभी इंद्रा पत्नी छोटल ने अकेला पाकर उनकी बेटी के साथ मारपीट की और जातिगत आधार पर अपमानजनक बातें करने लगे। अब ये लोग शराब पीकर गालीगलौज करते हैं तथा अश्लील हरकतें भी करते हैं। पीड़िता ने बताया कि वह इस प्रकरण से बार बार पुलिस को अवगत करा चुकी हैं बावजूद इसके अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे पीड़िता के परिवार में डर का माहौल बना हुआ है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment