Translate

Tuesday, September 25, 2018

केमिस्ट एसोसिएशन एवं फुटकर दवा विक्रेताओं ने 28 सितंबर को बंदी का विरोध करते हुए जलूस निकाला

आगरा।। केमिस्ट एसोसिएशन एवं फुटकर दवा विक्रेताओं ने 28 सितंबर को बंदी का विरोध करते हुए घटिया चौराहे से शहीद स्मारक तक जलूस निकाला समस्त फुटकर दवा विक्रेताओं से अपील की किसी के बहकावे में ना कर अपने प्रतिष्ठान बंद ना करें हमारी मांग पहले फार्मासिस्ट हटाओ हम आपके साथ बंदी में शामिल होंगे 1 दिन की बंदी नहीं हमें अनिश्चितकाल के लिए बंदी चाहिए राष्ट्रीय दवा की संस्था प्रदेश की संस्था अपने निजी फायदे के लिए दवा की कंपनियों के ऊपर अपना प्रेशर कायम रखने के लिए  हम फुटकर दवा विक्रेताओं को मूर्ख बना कर सैकड़ों बार 1 दिन की बंदी कराई अब फुटकर दवा विक्रेता  बहकावे में में आने वाला नहीं फुटकर दवा की दुकानें फार्मासिस्ट ना होने केs कारण बंद होने की कगार पर है  मगर कुछ एसोसिएशन के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए 1 दिन की बंदी कराने जा रहे हैं मगर अब ऐसा नहीं होगा आए दिन ड्रग्स विभाग द्वारा फुटकर दवा विक्रेता का उत्पीड़न किया जाता है मगर कोई भी एसोसिएशन का अधिकारी ड्रग विभाग के पदाधिकारियों का विरोध नहीं करता जब बंद कराने की बारी आती है तब फुटकर दवा विक्रेता याद आता है हम बंदी का विरोध करते हैं 28 तारीख को बंदी नहीं होगी समस्त फुटकर दवा विक्रेता अपने प्रतिष्ठान खुले रखेंगे हमारी दुकानों को जबरदस्ती कोई बंद कर आता है तो इसकी शिकायत प्रशासन से की जाएगी जुलूस का नेतृत्व जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशू शर्मा ने किया वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अवतार शर्मा जी कोषाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल जी उपाध्यक्ष राजेश सक्सैना पिंकी भाई संजय सरीन जयकिशन भक्तानी कुलदीप श्रीवास्तव मोहन कुमार ओमप्रकाश दिनेश सेन प्रेम नारायण अग्रवाल आदि थे

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: