Translate

Friday, September 28, 2018

प्यार में मिला धोखा,धोखे में कराया गर्भपात,महिलाओं के प्रति योगी पुलिस नहीं है गंभीर

पुलिस की मेहरबानियां के कारण ही आरोपियों की नहीं हो रही है गिरफ्तारी

आगरा।। योगी सरकार में पीड़िता को नहीं मिल रहा है न्याय पीड़िता आत्महत्या के लिए हो रही है मजबूर। ऐसा लगता है योगी सरकार ने महिलाओं के प्रति  आगरा पुलिस नहीं है गंभीर  ऐसा ही मामला प्रेम की नगरी ताजनगरी आगरा के थाना सदर का है प्यार में मिला धोखा  पीड़िता करीब 2 महीने से थाने चौकियों और आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के  दरबार में माथा टेकने के उपरांत  पीड़िता एफ आई आर दर्ज करा  सकी है लेकिन खाकी की मेहरबानी ओं के कारण ही  किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी ,पीड़िता का आरोप है कि सूरज नाम का व्यक्ति उन्हें बहला फुसलाकर ले गया उसके बाद उसकी मंदिर में शादी की ,करीब तो  कुछ महीने रहने के बाद उसके घर वालों ने अच्छी लड़की से शादी  और ठीक-ठाक पैसा मिलने का झांसा उन्हें अपने दवाब में ले लिया ।सूरज घर वालो की  बातों में आकर आए दिन पीड़िता ललिता के साथ मारपीट, अभद्र भाषा का प्रयोग एवं गंदी गंदी गालियां देख कर अपमान करता रहा उसके बाद जब उसे पता चला कि पीड़िता ललिता 2 महीने की प्रैग्नैंट भी है तो उसने अपने बड़े भाई शिवम से टैबलेट मंगाकर धोखे से उसका गर्भपात करवा दिया कुछ दिन बाद सूरज आगरा से बाहर कहीं गया था घर पर पीड़िता अकेली घर का कार्य कर रही थी उसी समय उसके ससुर देवीसिंह ने  उनके कमरे में आए और उनके साथ जबरदस्ती करने लगे जब पीड़िता ने इसका विरोध कर इस बात को अपने पति सूरज को बताया तो उसने भी इस बात पर उनसे कुछ न कहने की बजाय उल्टा मुझे  बदचलन कहकर घर से निकाल दिया बाद मैं पीड़िता जब थाने मैं रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पीड़िता को खाकी ने थाने से बाहर निकाल दिया    पीड़िता की मुलाकात बाल एवं महिला विकास कल्याण निवारण समिति की संस्था के सदस्यों की महिलाओं से हुई तो उन्होंने उसको न्याय दिलाने का अस्वाशन दिया । संस्था की आवाज को भी दबाने का कार्य सदर पुलिस ने बड़ी बखूबी से किया उसके बावजूद भी पीड़िता की कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।पीड़िता हताश होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रही है। पीड़िता का कहना है कि यदि इन चारों आरोपीयो की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर अपनी जान दे देगी और इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। बाल एवं महिला विकास एवं शोषण निवारण कल्यान समिति की सचिव श्रीमती रानू निगम, मंडल प्रभारी ज्योति  दीक्षित व टीम नेइस प्रेसवार्ता इसलिय रखी है कि एक पीड़िता को न्याय नही मिल रहा आरोपी आज भी खुले आम घूम रहे है पुलिस प्रशासन को देखना चाहिये को इस तरह मासूम बेटियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर  उनकी जिंदगी बर्बाद की जाएगी तो अपराध और तेजी से बढ़ेगा और ऐसे लोगो का इस तरह कार्य करने में हौसले और बढेंगे।इसलिए प्रशासन से अपील हैं इस तरह के लोगो के खिलाफ ऐसा कानून बने की इस तरह का कृत्य करने से पहले दस बार सोचने पर मजबूर हो।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: