Translate

Wednesday, September 26, 2018

मानकों को ताक पर रखकर ग्राम पंचायतों में कराया जा रहा शौचालय निर्माण

मोहम्मदी ।। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे है ।मानको को ताख पर रखकर कराया गया कार्य यह दर्शता है कि अधिकारी / कर्मचारियो की सहमति से कार्य कराया गया है ।ग्रामीणो की शिकायतो को भी अनदेखा कर कोई कार्यवाही नही की जाती है ।सूत्रो की माने तो शौचालय मे टैकं, टायल्स , सरिया आदि मे मानक को दरकिनारकर कार्य कराया गया है ।जिसके चलते ग्रामीणो को काफी परेशानी उठानी पड रही है ।अधिकारियो द्वारा जो जाँच की जाती है वो भी महज एक खानापूर्ति मात्र प्रतीत होती है ।इस सम्बन्ध मे एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि जिन जिन ग्रामपंचायतो से शिकायत मिल रही है उसमे जाँच की जा रही है ,दोषी कर्मचारियो को बक्शा नही जाएगा ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: