Translate

Wednesday, September 26, 2018

डकैती की योजना बना रहे 6 अभियुक्तों को थाना भदोखर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली।। जिले की भदोखर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लग गई।डकैती की योजना बना रहे 6 डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मौके से 4 आरोपी फरार हो गए।गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो इनामी बदमाश है।इनके पास से पुलिस ने लाखों का माल व असलहे भी बरामद किए गए है। जानकारी के अनुसार जिले में लगातार डकैती की  कई वारदातों से परेशान पुलिस के आला अधिकारियों ने स्वाट टीम को इन अपराधियो को पकड़ने का जिम्मा दिया।आज सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग भदोखर थाने के बाईपास ईदगाह के पास मौजूद है।मौके पर जब भदोखर पुलिस व स्वाट टीम पहुची तो पांच लोगों को धर दबोचा लेकिन चार लोग मौके से फरार हो गए।गिरफ्तार आरोपियों से जब पूंछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूलने के साथ ही हाल ही में हुई कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की।साथ ही चोरी का माल बेचने वाले सुनार का पता भी बता दिया जंहा से पुलिस ने लाखों का डकैती का  माल बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन अवैध तमंचे भी बरामद किए।
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि की 4,5 सितम्बर की रात महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में डकैती की घटना हुई थी तब से हम इन्हें तलाश रहे थे ।सूचना मिलीं की ये लोग मुंशीगंज बाईपास पर डकैती की योजना बना रहे थे।मौके से 6 लोगो को दबोच लिया गया।इनके पास से लुटे गए जेवरात व नगद रुपये व अवैध तमंचे बरामद किए गए है।इनमे सो दो लोगो पर पच्चीस पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित था।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: