नवाबगंज, उन्नाव ।। श्याम लाल इंटर कॉलेज में 2/57एनसीसी बटालियन द्वारा एन सी सी कैडिटों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय स्वच्छता पखवारा था । इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कैडिटों को ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन श्याम लाल इंटर कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष तिवारी ने किया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले एनसीसी कैडेट धीरज ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रेरणा को याद करते हुए आज हम सभी का यह दायित्व है कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें इससे जहां मन को शांति मिलती है वही विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी दूर होती है। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारें ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने कहा कि आज एनसीसी कैडेटों में उत्साह देख कर बड़ा अच्छा लग रहा है उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ साथ समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी खत्म करने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार की सूचना अपने बड़े बुजुर्गों व अधिकारियों को अवश्य दें जिससे भ्रष्टाचार रोका जा सके ।उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस मित्र रखने की व्यवस्था की गई है, उन्होंने कहा कि हम पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आग्रह करेंगे की इस पुलिस मित्र में एनसीसी कैडिटों को भी शामिल करें जिससे कि इनमें उत्साह बढ़ेगा एवं क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की सूचना यह तत्काल पुलिस को देंगे जिससे अपराध पर भी अंकुश लगेगा। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले धीरज तथा द्वितीय स्थान पाने वाले दीपक कुमार राजपूत एवं तृतीय स्थान पाने वाले शुभम रावत को ब्लॉक प्रमुख के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूबेदार मेजर जनरैल सिंह,डॉ विनय मिश्र "वागीश" तथा विद्यालय के शिक्षक धर्मेश प्रताप सिंह, शमीम उर रहमान, संदीप मिश्रा, रमेश सिंह, मनोज अवस्थी, श्री कृष्ण शुक्ल, अखिलेश गुप्ता, श्रद्धा सिंह, पवित्रा मिश्रा,प्रीती शिवहरे,शालिनी कुमारी,अरुण मिश्र, सियाराम सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।
नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment