Translate

Saturday, September 22, 2018

दहेज लोभियों ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट

बंडा,शाहजहाँपुर।। केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार महिला  सशक्तिकरण को लेकर बड़े बड़े वादे कर रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ दहेज लोभी महिलाओं बेटियों को दहेज की खातिर बेवजह मौत के घाट उतार रहे हैं। एक ऐसा ही मामला कस्बा बंडा का है जहां दहेज के भूखे भेड़ियों ने एक विवाहिता को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया।मलिका निवासी रमाकांत शुक्ला ने बंडा थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री रुचि की शादी लगभग ढाई साल पहले कस्बा बंडा निवासी सुधांशु अवस्थी पुत्र प्रेम कुमार अवस्थी के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले रुचि को दहेज की खातिर परेशान करने लगे और दहेज में 100000 रुपए और मोटरसाइकिल की मांग करने लगे दहेज की मांग पूरी न होने पर रुचि को प्रताड़ित करने लगे और नाही मायके वालों से फोन से बात करने देते थे । 22 सितंबर 2018 की सुबह लगभग 3:00 बजे रमाकांत  को फोन करके सूचना दी की रुचि की तबीयत खराब है । सूचना मिलते ही रमाकांत अपने परिजनों के साथ रुचि की ससुराल बंडा पहुंचे तो वहां का हाल  देख कर पैरों तले की जमीन खिसक गई । वहां पर उनकी पुत्री रुचि मृत अवस्था में पाई गई जब मृतका के पिता ने मौत की जानकारी लेनी चाही तो नीतू अवस्थी उनके पुत्र सुधांशु अवस्थी ने मृतका के परिजनों के साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए घर से निकाल दिया ।मृतका के पिता रमाकांत ने आरोप लगाया है कि  दहेज की खातिर उनकी बेटी रुचि की प्रेम कुमार अवस्थी पुत्र सुधांशु हिमांशु एवं दिव्यांशु अवस्थी ने मिलकर हत्या की है।पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 416 /18  498 ए, 304b, 323, 504, 506, 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

बंडा,शाहजहांपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: