Translate

Saturday, September 29, 2018

स्वच्छता अभियान चला लोगो मे जागरूकता बढाई

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स पोर्टल एवं समाचार पत्र
कानपुर। प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पंक्ख दिया बिठूर स्थित बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैक  शाखा बिठूर के शाखा  वरिष्ठ प्रबन्धक एस के सिंह के नेत्रित्व मे 'स्वच्छता ही सेवा ' अभियान चला लोगो मे स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। लोगो ने कार्यक्रम को लेकर श्री सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा भी की अपने संक्षिप्ति उदबोधन मे श्री सिंह ने कहा हर ब्यक्ति को वातावरण को शुद्ध रखने के लिए स्वच्छता पर ध्यान तो देना ही होगा देश के प्रधानमंत्री मोदी जी देश वासियो को पूर्ण स्वस्थ देखना चाहते है बस हमे जरा झाडू ही तो उठाना है। स्वच्छता रहेगी तो परिवार स्वस्थ रहेगा इस मौके पर वशीकरण त्रिपाठी,रामनरेश,वैभव दीक्षित,गौरव मिश्रा,अलावा क्षेत्री नागरिक मौजूद थे। अभियान लगभग तीन घन्टे चला।

No comments: