Translate

Sunday, September 2, 2018

प्रो नाउन की परिभाषा न बताना शिक्षक ने दी यातना

कानपूर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  शास्त्रो मे माता पिता यहाँ तक उस भगवान रूपी परम शक्तिशाली ईश्वर से कही बढकर गुरू को र्दजा दिया जाता है। पर  मन्धना के प्रेम रोड स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के एक मास्टर अंकित मिश्रा ने कक्षा सात की छात्रा सोनम की बस इस बात पर बेरहमी से पिटाई करदी क्यो कि उससे उन्होने अंग्रेजी व्याकरण मे सर्वनाम का अर्थ पूछ दिया। बच्ची सही जवाब न दे पाई। फिर क्या था गुरू के दिल दिमाग पर तैमूर की शैतानियत हाबी हो गयी और उन्होने हाथ मे छडी लेकर बच्ची की जमकर की पिटाई करदी । शाम बच्ची अपनी हथेली पर तेल लगा रही थी।जिसे इसी स्कूल मे का करने वाली उसकी माँ ने देख लिया। बाद बच्ची ने घर बगदौधी पहुंचे पिता मुन्नालाल तिवारी को सोनम ने दिखाए हाथ और दी जानकारी जिस पर नाराज मुन्ना लाल ने स्कूल जाकर शिकायत की लेकिन बकरीद इदल  जुहा की छुट्टी होने के कारण मास्टर से नहीं हो सकी मुलाक़ात पीड़ित मुन्ना लाल तिवारी का कहना है अभिभावक अपने बच्चो को पढने के लिए स्कूल भेजता है।बच्चा नही बता पा रहा है तो उसे बताओ न की बे रहीम से पिटाई कर दो वह दहशत जदा हो जाए। सवाल यह भी कि केन्द्र सरकार खासतौर पर प्रधानमंत्री मोदी जी देश के स्कूलों मे क्या अमूमन योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढाई अपनी सोच प्रसारित कर रहे है तब शिक्षकों मे तुलनात्मक प्रवर्तन नही आ रहा है। इस संदर्भ मे विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा है कि सम्बन्धित शिक्षक से बात करेगे।

No comments: