Translate

Sunday, September 2, 2018

परिवार से बच्चो के पुनर्वास पर हुई चर्चा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपूर सैन्ट्रल स्टेशन अधीक्षक आर.पी.एन. त्रिवेदी की अध्यक्षता में द्वितीय चाइल्ड हेल्प ग्रुप की मीटिंग के दौरान बच्चों की सुरक्षा व चाइल्ड ट्रैकिंग विषय पर रेलवे कर्मचारियों की बैठक का हुआ आयोजन चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने में सहयोग की अपील जिसमें कानपुर सेंट्रल के डिप्टी एसएस आर पी एफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा जीआरपी, इंस्पेक्टर राममोहन राय मुख्य, टिकट निरीक्षक दिवाकर तिवारी, रेलवे चाइल्डलाइन  डायरेक्टर कमलकांत तिवारी,   सीनियर सेक्शन इंजीनियर जेपी सिंह, मुख्य खानपान निरीक्षक अशोक भरवा, मुख्य पार्सल अधिकारी शिवपाल सिंह , चाइल्डलाइन समन्वयक विनय कुमार ओझा, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा ,चाइल्ड लाइन के  अन्य कार्यकर्ता , कुली महामंत्री सफाई कर्मी सुपरवाइजर आशीष कुमार गुप्ता, लगभग 100 कुली वेंंडर सफाई कर्मचारी व सेंट्रल स्टेशन पर कार्यरत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments: