कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। के डी ए सीनियर सुपरविइजर जलालुद्दीन की एक लम्बी बीमारी के चलते इन्तकाल हो गया। उन्हे कानपुर के प्रशान्त नर्सिगहोम मे उपचार चल रहा था डा0 ने पीजीआई लखनऊ को रेफर कर दिया किन्तु रास्ते मे हस्पताल पहुचने से पहले साँस ने साथ छोड दिया। आज उनकी अन्तिम यात्रा उगाही कब्रिस्तान मे खत्म हो गयी डा0पकज श्रीवास्तव,अक्कल मसूद,अवनीश यादव,एस पी घोष,कालीचरण,हरिशंकर यादव,एस सी गगवार, रामसहाय कटियार,सन्तोष बाबू उस्मान अली मौजूद थे।
Translate
Saturday, September 15, 2018
जलालुद्दीन को दे दी अन्तिम विदाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment