आगरा ।। जनपद की फतेहाबाद तहसील के थाना दिवस में अचानक कमिश्नर अनिल कुमार व डीआईजी लव कुमार पहुंचे। उन्होंने डौकी तथा फतेहाबाद में शिकायतें सुनी तथा निस्तारण के निर्देश भी दिये। डीआईजी ने थाना दिवस में पिछली शिकायतों की समीक्षा की तथा फरियादियों से स्वयं फोन लगाकर उनकी निस्तारण के बारे में जानकारी की। वहीं कमिश्नर अनिल कुमार ने जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।डीआईजी तथा कमिश्नर ने दोंनों ने ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि वे थाना दिवस में आये लेखपालों से ग्रामीण क्षेत्र का फीडबैक लेते रहें, जिससे किसी भी विवाद की स्थिती में पूर्व में ही उसका निस्तारण किया जा सकेगा। उन्होंने शिकायतों को गंभीरता से लेकर शिकायतों को दूर करने के निर्देश दिये। इस दौरान एसपीआरए नित्यानंद, एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, इंस्पैक्टर बृजेश कुमार भी मौजूद रहे।
एत्मादपुर,आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment